दुर्ग : पुलिस से नहीं डरने वाला NSUI नेता अडंरग्राउंड, कल्याण-कॉलेज के प्रिंसिपल को जूते की माला पहनाने की कोशिश की थी

छत्तीसगढ़ : दुर्ग के कल्याण कॉलेज के प्रिंसिपल को जूते-चप्पल की माला पहनाने की कोशिश करने वाले NSUI नेता की पुलिस तलाश कर रही है. 9 दिसंबर को कुछ NSUI नेता प्राचार्य कक्ष में घुसे और जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि प्रिंसिपल ने महिला कर्मचारियों से गाली देकर बात की. दरअसल 9 दिसंबर को NSUI नेताओं के साथ भिलाई नगर विधायक प्रतिनिधि आकाश कनौजिया प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा के ऑफिस में जबरन घुसे. उन्होंने प्राचार्य पर पर्चे फेंके और नेम प्लेट पर स्याही पोत दी. इसके साथ ही उन्हें बुरा-भला कहा. मौके पर पहुंची दुर्ग पुलिस से आरोपी ने कहा कि NSUI इसी तरह काम करती है. वो पुलिस से नहीं डरता है और एफआईआर उसके लिए मेडल की तरह है.

इस पूरे मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आकाश कनौजिया की तलाश पुलिस कर रही है. दो आरोपी हरदीप पात्र और दीपक पाल को पुलिस ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार उन्होंने अनाधिकृत रूप से प्राचार्य कक्ष में प्रवेश कर अश्लील गाली-गलौज की. प्राचार्य ने NSUI के सात नेताओं के साथ अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. इनमें दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्र शामिल है.

भिलाई सीएसपी ने सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि भिलाई नगर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *