दुर्ग : बीड़ी नहीं दी तो पत्थर से कुचल डाला युवक का सिर, मार्केट में मिली थी लाश

छत्तीसगढ़ : दुर्ग में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई, जिसमें पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 9 अक्टूबर की रात को इंदिरा मार्केट के पास हुई, जहां मृतक का खून से लथपथ शव मिला था। शुरुआती जांच में इसे दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने हत्या की पुष्टि की। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा मार्केट के पास हुई इस वारदात में पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में लिया है। इंदिरा मार्केट स्थित सब्जी दुकान के पास एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची। वहां देखा गया कि युवक के सिर से काफी खून बहा हुआ था और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शुरुआती जांच में पुलिस और स्थानीय लोगों को यह मामला दुर्घटना जैसा लगा। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी और संभवतः वह दौरा पड़ने से गिर गया होगा, क्योंकि पास में 23 बड़े पत्थर भी रखे थे। इसलिए यह शक जताया गया कि गिरने से सिर में चोट आई और उसकी मौत हो गई। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला पूरी तरह बदल गया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत किसी भारी वस्तु से वार करने के कारण हुई है। इस आधार पर पुलिस ने हत्या की शंका में जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

फुटेज में एक नाबालिग लड़का संदिग्ध रूप से घटना स्थल के आसपास दिखाई दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह रात में वहां से गुजर रहा था और शख्स से बीड़ी मांगी थी, लेकिन उसने बीड़ी देने से इनकार कर दिया और उसे गाली देते हुए थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्से में आकर नाबालिग ने पास में रखे बड़े पत्थर से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी नाबालिग ने अपने कपड़ों पर लगे खून के धब्बे मिटाने के लिए शर्ट को जला दिया, ताकि सबूत न बचे। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अगले दिन जब पुलिस मौके पर जांच कर रही थी, तब वही आरोपी युवक पास में खड़ा रहकर पूरी जांच देख रहा था ताकि शक न हो। मृतक की पहचान नरेश ठाकुर (32) के रूप में हुई थी, जो दुर्ग के राजीव नगर का रहने वाला था। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *