भूंकप 8.8: इमारतें गिरीं, द्वीपों से टकराईं सुनामी की लहरें.. रूस-जापान में तबाही…

रुस के कैमचटका क्षेत्र में खतरनाक भूंकप आया है. इसकी तीव्रता 8.8 मापी गई. कैमचटका रूस का सूदूर पूर्वी इलाका है, जो प्रशांत महासागर की तरफ खुलता है. अब भूकंप के बाद वहां सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. रूस के साथ-साथ जापान में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिसके बाद जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. रूस-जापान के अलावा अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. कहा जा रहा है कि समुद्र में तीन फीट ऊंची लहरें उठ सकती है. इससे कई इलाकों में तबाही हो सकती है.

सुनामी की चेतावनी के कारण जापान में ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं. लोग स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते नजर आए. ये तस्वीर उत्तरी जापान के इवाते प्रान्त के मियाको में एक स्टेशन की है. 8.8 तीव्रता वाले भूकंप से तबाही की कई तस्वीरें सामने आई हैं. कहीं इमारतें गिर गई हैं तो कहीं द्वीपों से टकराईं सुनामी की लहरें नजर आ रही हैं. रूस के एक किंडरगार्टन की दीवार ढह गई है. गनीमत ये रही कि अंदर कोई बच्चा नहीं था, सभी को समय रहते बाहर निकल गया था. वहीं, जापान के होक्काइडो के कुशिरो में गाड़ियों को ऊंचे स्थान पर ले जाया गया. रूस के कुरील द्वीप समूह के सेवेरो-कुरीलस्क में समंदर में तेज-तेज लहरें उठती दिखाई दीं. यहां सुनामी की शुरुआत हो गई है. बता दें कि रूस के कामचटका में इसी महीने पांच बार भूकंप आ चुके हैं. चार नवंबर 1952 को कैमचटका में 9 तीव्रता के भूकंप से नुकसान हुआ था.

जापान में कई जगह सुनामी की शुरुआत हो गई. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे विस्थापित लोग समुद्र की ओर देख रहे हैं. ये तस्वीर उत्तरी जापान के मियागी प्रान्त के इशिनोमाकी में हियोरीयामा पर्वत की है. हवाई के होनोलुलु में सुनामी की चेतावनी के बाद लोग सुरक्षित स्थानों पर जाते नजर आए, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई. जापान में सुनामी के अलर्ट को देखते हुए फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली करा लिया गया है. 2011 में आए 9.0 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद की सुनामी ने फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट को भारी नुकसान पहुंचाया था.

जापान में सुनामी की चेतावनी जारी होने के बाद उत्तरी जापान के होक्काइडो के कुशीरो में लोग अस्थायी निकासी स्थल पर जमा हो गए. उत्तरी जापान के होक्काइडो के मुकावा कस्बे में सुमानी से बचने के लिए लोग एक दमकल केंद्र की छत पर शरण लेने को मजबूर हो गए. जापान में सुनामी की चेतावनी के बाद कनागावा प्रान्त के फुजिसावा शहर में समुद्र तट बिल्कुल खाली हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *