सरगुजा के कई जिलों में भूकंप, अंबिकापुर और आसपास में 22 मिनट में दो बार लगे हल्के झटके

क्षेत्रीय

सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरिया जिले के बड़े हिस्से में सोमवार रात 8 से 8.30 बजे के बीच दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अंबिकापुर में असर ज्यादा हुआ क्योकि भूकंप का केंद्र शहर से 8 किलोमीटर दूर रूखपुर गांव में था। पहले झटके के 22 मिनट बाद दूसरा झटका तीव्र था और घबराए लोग घरों से निकल गए थे। कहीं से भी जन-धन हानि की सूचना नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक 8:04 बजे आए झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 और दूसरे झटके की तीव्रता 4.1 मापी गई है। अंबिकापुर से लेकर जशपुर के सुदूर इलाकों तक एक ही समय में दोनों झटके महसूस किए गए। लेकिन वहां तीव्रता कम बताई जा रही है। बगीचा ब्लॉक के पठारी क्षेत्र पंडरापाठ, सारधापाठ, रौनी में झटके लगे, तो यहां के मैदानी क्षेत्र में भी लोगों ने दो झटके महसूस किए।

सरगुजा में पहले भी झटके

24 मार्च की सुबह 10:28 बजे 3.9 तीव्रता का भूकंप। केंद्र अंबिकापुर से छह किलोमीटर दूर सोनपुर था।
4 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप। केंद्र सूरजपुर से 11 किलोमीटर दूर था।
29 जुलाई 2022 को 4.6 तीव्रता का भूकंप। केंद्र बैकुंठपुर के पास सोनहत इलाके के आसपास था।