जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता

राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ जिले आज सुबह एक बार फिर भूकंप से धरती कांपी। सुबह जब लोग और बच्चे दफ्तर और स्कूल के लिए निकल रहे थे तो उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 आंकी गई। इस भूकंप से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। किश्तवाड़ जिले में इससे पहले पिछले साल दिसंबर के महीने में भी भूकंप आया था। उस समय रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी थी।