पाकिस्तान में 20 दिन में 60 भूकंप के झटके, डर के मारे घरों में नहीं घुस पा रहे लोग

पकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची इन दिनों धरती के लगातार कांपते झटकों से थर्राया हुआ है बीते जून महीने में यहां करीब 60 छोटे-बड़े भूकंप आए, जिनकी तीव्रता भले ही कम रही हो, लेकिन लोगों की नींद, सुकून और मानसिक शांति सब कुछ उड़ा ले गए. सिंध प्रांत के इस औद्योगिक और वित्तीय केंद्र में 2 जून से 22 जून के बीच दर्जनों बार धरती डोली. पाकिस्तान मौसम विभाग के मुताबिक, इनमें से सबसे ज्यादा 33 भूकंप मलीर इलाके के आसपास महसूस किए गए. कायदाबाद, लांधी, गदप, डीएचए सिटी, डीएचए कराची और कोरंगी जैसे घनी आबादी वाले इलाके भी इससे अछूते नहीं रहे.
हालांकि किसी के घायल या मारे जाने की खबर नहीं है, लेकिन लगातार कंपन से कराची के आम नागरिक डरे हुए हैं. फैजान कादरी बताते हैं कि उनके कई दोस्तों को नींद नहीं आती, कुछ को पैनिक अटैक तक हो रहे हैं.