बड़ी खबर : दुर्ग में होटल-कारोबारी विजय अग्रवाल के बंगले पर ED रेड, मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। आज मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने दुर्ग जिले के दीपक नगर स्थित होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के बंगले पर छापा मारा। विजय अग्रवाल, सागर होटल के मालिक हैं और दुर्ग-भिलाई के प्रमुख कारोबारियों में गिने जाते हैं। ईडी की टीम सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में पहुंची। सुरक्षा के लिए CRPF जवान भी साथ मौजूद थे। बंगले के भीतर अधिकारी दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग, आर्थिक गड़बड़ियों और बेनामी संपत्तियों की जांच से जुड़ी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रेड किस घोटाले से संबंधित है, लेकिन माना जा रहा है कि यह आय से अधिक संपत्ति या किसी पूर्व वित्तीय अपराध से जुड़ी हो सकती है।

इधर, चिरमिरी में आयकर विभाग (IT) की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही, जबकि मनेंद्रगढ़ में छापे की कार्रवाई खत्म हो गई है। यह रेड SECL कर्मचारियों के फर्जी दस्तावेज के जरिए आयकर रिफंड दिलाने के मामले में की गई थी। कर सलाहकार मनीष उर्फ महेंद्र गुप्ता पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। आज भी IT की टीम संबंधित स्थान पर मौजूद है।

विजय अग्रवाल के यहां रेड के बाद दुर्ग-भिलाई के कारोबारी और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। हालांकि ईडी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *