हाथियों ने कई घरों को तोड़ा, फसल की बर्बाद

झारखंड : बोकारो के गोमिया प्रखंड की हुरलूंग पंचायत में जंगली हाथियों का झुंड बलिया बांद्रा गांव में आ धमका. इससे गांव में भगदड़ मच गयी. हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. खेतों में लगी धान की फसल नष्ट कर दी. करीब तीन-चार घंटे तक हाथियों ने उत्पात मचाता. ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर हाथी गांव से बाहर निकले
सूचना मिलने पर हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के चतरोचट्टी वन बीट के वन रक्षियों ने वन पदाधिकारी को जानकारी दी. घटनास्थल का जायजा लेने प्रभारी मौके पर पहुंचे और क्षतिपूर्ति का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की बात कही.