एलन मस्क ने रोबोट के साथ डांस किया..Video रोबोट आर्मी बनाएंगे, 1 ट्रिलियन डॉलर वेतन पैकेज मंजूर
टेस्ला के शेयरधारकों ने सीईओ एलन मस्क के लिए अब तक का सबसे बड़ा वेतन पैकेज शर्तों के साथ मंजूर कर दिया है। यह पैकेज 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग ₹83 लाख करोड़) का है। वोटिंग में 75% से ज्यादा शेयरधारकों ने हां कहा, जिसमें मस्क के 15% शेयर्स शामिल नहीं थे। ये पैकेज अब उन्हें दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर बना सकता है। वेतन पैकेज मंजूर होने के बाद मस्क ने शेयरधारकों को धन्यवाद दिया और स्टेज पर डांस भी किया। उन्होंने कहा, “ये टेस्ला का नया चैप्टर नहीं, बल्कि नई बुक है। एलन मस्क को मिला ट्रिलियन डॉलर का पैकेज उन्हें 2018 में मिले 56 बिलियन डॉलर के पैकेज से करीब 16 गुना ज्यादा है। नया पैकेज 10 साल के लिए है।
रोबोट्स पर बात करते हुए मस्क ने कहा, “ये सबसे बड़ा प्रोडक्ट होगा, सेल फोन्स से भी बड़ा… हर इंसान को अपना पर्सनल रोबोट चाहिए होगा।” ऑप्टिमस टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट है, जो 2021 में अनाउंस हुआ और 2022 में पहला प्रोटोटाइप दिखाया गया। इसका मकसद फैक्ट्री वर्क, घरेलू काम या वो जॉब्स करना है जो इंसान नहीं करना चाहते। टेस्ला का फोकस अब रोबोट और ऑटोनॉमस कार्स पर ही है।
टेस्ला द्वारा एलन मस्क के 1 ट्रिलियन डॉलर के वेतन पैकेज को मंज़ूरी मिलने पर उन्होंने रोबोट के साथ किया डांस#ElonMusk #Dance #Robot #PayPackage pic.twitter.com/dLuVCCpQxU
— V News (@Vnewslive24) November 7, 2025
