आबकारी घोटाला : 39 परिसरों में EOW की छापेमारी, 90 लाख रुपये नगदी समेत कई दस्तावेज जब्त

छत्तीसगढ़ में EOW ने बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की है प्रदेश में आबकारी घोटाले मामले को लेकर 39 परिसरों में छापेमार कार्रवाई मंगलवार की सुबह से देर शाम तक चली. इसके तहत छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कई कारोबारियों के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने रेड डाली है. इसमें सभी ठिकानों से कुल 90 लाख रुपये नगदी समेत प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोना-चांदी और अचल संपत्तियों में निवेश से जुड़े अभिलेखों को जब्त किया है. आबकारी घोटाला प्रकरण के प्रमुख संदेहियों द्वारा घोटाले से हासिल अवैध धनराशि को विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से अलग-अलग व्यवसायों एवं संपत्तियों में बड़े पैमाने पर निवेश किया जाना पाया गया है. जब्त की गई सामग्री का विश्लेषण कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी किया गया है. मामले की जानकारी EOW ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर साझा की है. इस व्यापक अभियान के दौरान संदेहियों के निवास, व्यावसायिक परिसरों और अन्य संबंधित स्थलों पर ईओडब्ल्यू ने तलाशी ली. प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आदि कई चीजों को जब्त किया गया है. साथ ही, 90 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है. जब्त की गई सामग्री का विभाग विश्लेषण कर रही है. प्रकरण में अग्रिम वैधानिक जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *