CG : आबकारी आरक्षक के रिजल्ट में अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मापदण्ड के लिए सूची जारी
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक की 27 जुलाई 2025 को आयोजित सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम के आधार पर वरीयता क्रम अनुसार पात्र अभ्यर्थियों की दस्तावेज़ सत्यापन एवं शारीरिक मापदण्ड परीक्षण हेतु सूची आबकारी विभाग की वेबसाइट excise.cg.nic.in पर अपलोड की गई है।
अभ्यर्थियों अपने शैक्षणिक एवं अन्य आवश्यक मूल अभिलेखों सहित सत्यापन हेतु उपस्थित होंगे. आवश्यक दस्तावेजों में व्यापम परीक्षा का प्रवेश पत्र, परिणाम की प्रति, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की अंकसूची, मूल निवास एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र तथा आरक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का शपथ पत्र, ओबीसी अभ्यर्थियों का आय प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक सेवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), उपरोक्त दस्तावेज के प्रमाणीकरण के संबंध में शपथ पत्र, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, मूल दस्तावेज की 2 छायाप्रति स्व प्रमाणित तथा यदि शासकीय सेवक हों तो अनापत्ति प्रमाण पत्र शामिल हैं।
अभ्यर्थियों को 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2025 तक संलग्न सूची में अंकित तिथि अनुसार प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे के मध्य स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेज़ सत्यापन कराना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया कार्यालय आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, वाणिज्यिक कर (GST) भवन, नवा रायपुर अटल नगर के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
