बड़ी खबर : तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 10 मजदूरों की मौत, 20 लोग जख्मी

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा बनाने वाली फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट से 10 मजदूरों की मौत हो गई। मलबे से पांच मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं, 13 का रेस्क्यू किया गया है। इसके अलावा 20 से ज्यादा मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। साथ ही मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर है। हादसा पाशमिलारम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह 7 बजे हुआ। अभी विस्फोट की वजह सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक रिएक्टर में अचानक तेजी से केमिकल रिएक्शन होने की वजह से विस्फोट हो सकता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि वहां काम कर रहे मजदूर करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरे। विस्फोट की वजह से रिएक्टर यूनिट तबाह हो गई है। दमकलकर्मी मलबा हटाने के लिए अर्थ मूवर्स की इस्तेमाल कर रहे हैं। मलबे के नीचे कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है।