CG NEWS : चिरमिरी एसईसीएल ओपनकास्ट माइंस में बड़ा विस्फोट, 8 मजदूर जख्मी

मनेंद्रगढ : एमसीबी जिले के चिरमिरी स्थित एसईसीएल ओपनकास्ट माइंस में सोमवार को मजदूर खदान के अंदर ब्लास्टिंग की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक बारूद में विस्फोट हो गया। इस हादसे में आठ मजदूर घायल हो गए, जिनमें महिलाएँ भी शामिल हैं। अचानक हुए इस धमाके से खदान के अंदर अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि चारों ओर धुआँ फैल गया और बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। कुछ मजदूरों की गाडिय़ाँ भी पत्थरों के नीचे दब गईं।

मजदूर मान साय, जो इस हादसे में घायल हुए हैं, ने बताया हम लोग नीचे काम कर रहे थे, तभी जोरदार धमाका हुआ। कुछ समझ ही नहीं आया, चारों तरफ धुआँ भर गया। हम जान बचाकर बाहर भागे।

श्रमिक नेताओं ने इस घटना के लिए एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ब्लास्टिंग की तैयारी चल रही थी, लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि जमीन के तापमान में बढ़ोतरी के कारण बारूद अचानक फट गया।

श्रमिक नेता ने कहा अगर सुरक्षा नियमों का पालन किया गया होता, तो यह हादसा नहीं होता। प्रबंधन हर बार मजदूरों की जान को खतरे में डाल देता है और बाद में सिर्फ मुआवज़े की बात करता है। घटना की जानकारी मिलते ही एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक अशोक कुमार, चिरमिरी के महापौर रामनरेश राय, और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल अस्पताल पहुँचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और इलाज की जानकारी ली।

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा सरकार घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था करेगी, लेकिन यह जांच जरूरी है कि इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। मजदूरों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *