रायपुर में पकड़ाया फर्जी IB अफसर…भोपाल में हो चुकी पिटाई, बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी करते पकड़ाया

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भोपाल में बुर्का पहनकर अपने ससुर की जासूसी करने वाला युवक रायपुर में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अफसर बनकर पुलिस वालों को धौंस जमाते पकड़ा गया। उसने खुद का आईबी अफसर वाला फर्जी आईडी कार्ड बना रखा था। इसे दिखाकर लोगों पर धौंस जमाता था। आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक आमानाका थाने की टीम नंदनवन रोड के पास रविवार की रात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार दोपहिया सवार युवक को पुलिस वालों ने रोका। वह इधर-उधर जाने लगा। पुलिस वालों ने किसी तरह उसे रोका। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विशाल कुमार बताया। पुलिस ने चालान कार्रवाई शुरू की। यह देखकर विशाल नाराज हो गया और खुद को आईबी अफसर बताते हुए पुलिस वालों पर धौंस जमाने लगा। उसने अपना आईडी कार्ड दिखाया, जिसमें उसका फोटो व भारत सरकार का मोनो लगा था। उसके आईडी कार्ड पर शक हुआ, तो पुलिस ने जांच की। आईबी वालों से संपर्क किया। इसके बाद उसका आईडी कार्ड फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आमानाका टीआई ने कहा की वाहनों की चेकिंग के दौरान आरोपी तेज रफ्तार से दोपहिया चलाते हुए पकड़ा गया था। चालानी कार्रवाई के दौरान खुद को आईबी अफसर बताया। जांच की गई, तो उसके आईडी कार्ड फर्जी निकला। वह फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर चालानी कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहा था। आरोपी विशाल कुमार नर्मदापुरम रोड भोपाल का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही टैगोर नगर में अपने रिश्तेदार के यहां रहने आया था।