मुंबई के मलाड में FDA का बड़ा एक्शन, करोड़ों की दवाइयां जब्त

मुंबई के मलाड इलाके में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें करोड़ों रुपये मूल्य की अवैध और नकली दवाइयां बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें अधिकारियों ने बिना लाइसेंस और प्रतिबंधित दवाओं का बड़ा जखीरा पकड़ा। फिलहाल मामले की जांच विस्तृत रूप से की जा रही है।
FDA को सूचना मिली थी कि मलाड (पश्चिम) में एक निजी गोदाम में बड़े पैमाने पर बिना लाइसेंस और अनुमति के दवाइयों का स्टॉक जमा किया गया है। इसके बाद FDA की टीम ने मुंबई पुलिस की मदद से छापा मारा और मौके से भारी मात्रा में नकली, बिना रजिस्ट्रेशन की और एक्सपायर्ड दवाइयों को जब्त किया। प्रारंभिक जांच के अनुसार जब्त की गई दवाओं की कुल कीमत ₹3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। इनमें कई ऐसी दवाएं शामिल हैं जो केवल डॉक्टर की पर्ची पर दी जाती हैं, लेकिन इन्हें खुलेआम बेचा जा रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और बिना बिल के इन दवाइयों की सप्लाई करता था। इसमें प्रतिबंधित स्टेरॉइड्स, एंटीबायोटिक्स और हॉर्मोन संबंधित दवाएं शामिल थीं। FDA को संदेह है कि इस नेटवर्क का दायरा राज्य के बाहर तक फैला हुआ हो सकता है। अब तक इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। FDA ने कहा है कि इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है, और कुछ दवा कंपनियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
FDA अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे दवाइयां हमेशा अधिकृत मेडिकल स्टोर्स से डॉक्टर की सलाह पर ही खरीदें और बिना पर्ची के दी जा रही दवाओं से बचें।