पाकिस्तान में फिल्म “धुरंधर” का जबरदस्त क्रेज, फंक्शन में बिलावल भुट्टो के सामने गाने पर फैंस ने किया डांस
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का क्रेज देशभर में देखने के लिए मिल रहा है. फिल्म में एक ऐसे भारतीय जासूस की कहानी दिखाई गई है, जो पाकिस्तान में बैठे आतकियों के गढ़े में घुसकर उनकी बैंड जाता है. रणवीर सिंह ने फिल्म में भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है और आदित्य धर ने इस फिल्म निर्देशन किया है. इस फिल्म का पाकिस्तान में काफी विरोध देखने के लिए मिला, लेकिन अब पाकिस्तान से ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानियों पर धुरंधर का क्रेज साफ नजर आ रहा है.
पाकिस्तान में फिल्म धुरंधर पर भर-भरकर केस फाइल हो रहे हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी भारत की इस हिट फिल्म को जबरदस्त अंदाज में कोस रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ और ही नजर आ रहा है. ये वीडियो एक फंक्शन का है, जिसमें बिलावल भुट्टो स्टेज पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके आसपास उनके करीबी लोग बैठे हुए हैं. इस फंक्शन में धुरंधर का क्रेज देखने के लिए मिलता है. इस फंक्शन में धुरंधर के एक हिट गाने पर सभी लोग डांस करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री पर जिस म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया था वही गाना पाकिस्तान के इस वीडियो में बज रहा है और उसकी धुन पर सभी लोग थिरक रहे हैं. धुरंधर का ये गाना बहरीन के एक रैपर का है, जिसे फिल्म में इस्तेमाल किया गया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है.
आतंकी मुल्क पाकिस्तान में भी धुरंधर के क्रेज, इवेंट में पहुंचे थे बिलावल भुट्टो, पाकिस्तानियों ने बजा दिया धुरंधर का गाना#BilawalBhutto #Pakistan #Dhurandhar | #ZeeNews pic.twitter.com/l48JDAEV8S
— Zee News (@ZeeNews) December 18, 2025
फिल्म धुरंधर को रणवीर सिंह के अलावा, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, संजय दत्त जैसे कई बड़े सेलेब्स शामिल हैं, जिनकी एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आई. इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं और इतने दिनों में फिल्म की कमाई आसमान छू रही है. ये फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 12 दिनों में 411 करोड़ की धांसू कमाई की है और इस वीकेंड से पहले ही ये फिल्म 450 करोड़ रुपये के आंकड़े के पार कर लेगी.
