‘कल्कि 2898 AD’ ने थिएटर्स में अपना पहला हफ्ता शानदार तरीके से काट लिया है. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे बड़े इंडियन स्टार्स को साथ लेकर आई इस फिल्म ने जनता को खूब इम्प्रेस किया और पहले ही दिन से खूब तारीफ बटोरी. जनता के प्यार का कमाल ‘कल्कि 2898 AD’ की कमाई पर साफ नजर आ रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में जमकर रिकॉर्ड बनाए हैं. शुक्रवार की जगह गुरुवार को आई ‘कल्कि 2898 AD’ को बॉक्स ऑफिस रजिस्टर के पहले हफ्ते में 7 की जगह 8 दिन का वक्त मिला और फिल्म ने प्रभास के पैन इंडिया ही नहीं इंटरनेशनल स्टारडम का भी परचम बुलंद कर दिया. आइए बताते हैं एक हफ्ते में ‘कल्कि 2898 AD’ की कमाई ने क्या-क्या रिकॉर्ड बना डाले हैं पहले वीकेंड में शानदार कलेक्शन से ‘कल्कि 2898 AD’ ने 555 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की फिल्म 8 दिन में 84 मिलियन डॉलर यानी 701 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है