‘अब खामेनेई को खत्म करेंगे, हमले के नए तरीके…’, ईरान ने किया हॉस्पिटल पर अटैक तो इजरायल का खुला ऐलान

ईरान द्वारा सोरोका अस्पताल पर मिसाइल दागने के बाद इजरायली रक्षा मंत्री ने तेहरान पर नए तरीके हमले करने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खात्मे का खुली चेतावनी दी है. इससे पहले इजरायली पीएम ने भी ईरान को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है रक्षा मंत्री इज़रायल कैट्ज़ ने कहा कि दक्षिणी इज़रायल में सोरोका अस्पताल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किए जाने के बाद ईरान के नेता अली खामेनेई को वॉर क्राइम के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा. कैट्ज़ ने खामेनेई को कायर बताते हुए कहा, ‘कायर ईरानी तानाशाह एक मजबूत बंकर के अंदर बैठा है और जानबूझकर इजरायल में अस्पतालों और आवासीय बिल्डिंगों पर हमले करा रहा है.’ उन्होंने चेतावनी दी, ‘ये सबसे खराब किस्म के वॉर क्राइम हैं और खामेनेई को उनके अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.’कैट्ज़ ने कहा कि उन्होंने और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आईडीएफ को ईरान में रणनीतिक लक्ष्यों और तेहरान में सरकार से संबंधित लक्ष्यों पर हमले तेज करने का निर्देश दिया है, ताकि इजरायल के लिए खतरों को खत्म किया जा सके और अयातुल्ला शासन को अस्थिर किया जा सके.

रक्षा मंत्री से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खामेनेई प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी थी. नेतन्याहू ने सरोका अस्पताल और अन्य नागरिक इलाकों पर ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करने के बाद जोरदार जवाब देने की कसम खाई. नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा, ‘ईरान के आतंकवादी तानाशाह (अयातुल्ला अली खामेनेई) के सैनिकों ने सरोका अस्पताल और नागरिक आबादी पर मिसाइलें दागीं. अब ईरान को इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी.’ उन्होंने ये भी कहा कि इज़रायल ईरान के परमाणु और मिसाइल प्रोग्राम को निशाना बना रहा है जो न केवल हमारे, बल्कि पूरी दुनिया के के लिए खतरा है, जबकि ईरान इज़रायली अस्पतालों और बच्चों को निशाना बना रहा है. ईरान और इजरायल में कोई नैतिक समानता नहीं है और इज़रायल उन लोगों के खात्मे से पीछे नहीं हटेगा जो खुशी-खुशी “इज़राइल और अमेरिका को मारने की घोषणा करते हैं.

ईरान ने इजरायली हमलों के जवाब में कार्रवाई करते हुए इजारयल के शहरों- तेल अवीव, बीर्शेबा, रमतगन और होलोन पर चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थी. इनमें एक मिसाइल तेल अवीव के सोरोका अस्पताल पर जा गिरी, जिससे पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. साथ ही इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है सोरोका मेडिकल सेंटर के महानिदेशक प्रो. श्लोमी कोडेश ने आज सुबह मिसाइल हमले के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ‘मिसाइल ने सोरोका में पुराने सर्जिकल वार्ड की इमारत को निशाना बनाया. यह अपेक्षाकृत पुरानी इमारत है, जिसे हाल के दिनों में खाली कराया गया था.’
उन्होंने कहा कि अस्पताल की अन्य इमारतों को भी व्यापक नुकसान हुआ है. सभी मरीज और सभी कर्मचारी बंकर में थे. हमले में कई लोगों के हल्की चोटों आई हैं, जिनमें से ज़्यादातर विस्फोट के शॉकवेव से घायल हुए हैं.

कोडेश ने कहा कि कर्मचारी अब नुकसान का पता लगाने और यह आकलन करने में लगे हैं कि अस्पताल के कौन से विभाग काम कर सकते हैं और कौन से नहीं. उन्होंने कहा, ‘हम लोगों से अपील करते हैं कि वे बहुत जरूरी होने पर ही अस्पताल आएं,’ उन्होंने आगे कहा कि कुछ मौजूदा मरीजों को दूसरे अस्पतालों में ले जाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed