छत्तीसगढ़ में रेलवे विभाग द्वारा फायर अलार्म अलर्ट यंत्र ट्रेंन में लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि यात्रियों में जागरूकता हो सके और आपत्ति के समय सुरक्षा के उपाय लिए जा सकें। यह यंत्र आग या आपदा के समय लोगों को सुरक्षित रखने में मदद करता है और आपत्ति के बारे में जल्दी सूचना देगा, जिससे उचित कार्रवाई की जा सके।
यात्री के सिगरेट पीते ही हो जाएगा अलर्ट
इस सिस्टम में यात्री के सिगरेट पीते ही ट्रेन में अलर्ट हो जाएगा। गैर ज़िम्मेदारी और लापरवाही से बचने के लिये रेल विभाग ने नई तरकीब सोची है, यह प्रयोग पहले ही कई ट्रेनों में किया जा चुका है।
यह प्रयोग कई ट्रेनों में सफल रहा है इसलिए अब इसे राजधानी रायपुर में लागू किया जा रहा है।
पहले इसे ट्रेन के एसी कोच में लगाने की बात सामने आई है। साथ ही में ट्रेन में पेंट्री से गैस सिलेंडर को भी हटाया जा रहा है, ताकि ट्रेन में आगजनी की घटना न हो।