रायपुर के ऑयल-फैक्ट्री में आग.. 3KM तक दिखा धुएं का गुबार,डंप-यार्ड में रखे टायरों से फैली

छत्तीसगढ़ : रायपुर की एक तेल फैक्ट्री के डंप यार्ड में आग लग गई। इस डंप यार्ड में बड़ी संख्या में पुराने टायर का ढेर था। आग टायरों के जरिए तेजी से फैल गई। जिससे करीब 3 किलोमीटर दूर से आसमान में काले धुएं का गुबार दिखने लगा। आसपास के प्लांट से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी का है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि यह घटना कल गुरुवार की है। सूचना मिली कि सिलतरा क्षेत्र में जेसी रिक्लेमेशन नाम की फैक्ट्री में आग लग गई है। तुरंत पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गई। आग फैक्ट्री के डंप यार्ड के एक हिस्से में लगी थी। डंप यार्ड में बहुत सारे पुराने टायर पड़े थे। आग ने इसी के सहारे तेजी से फैलना शुरू कर दिया। इसके बाद गोदावरी और सारडा प्लांट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई गईं। जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने समझदारी से काम लेते हुए आग को फैक्ट्री के दूसरे हिस्से में फैलने से रोक दिया। फायर ब्रिगेड के लोगों ने 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। डंप यार्ड में रखे टायर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में तेल का उत्पादन किया जाता है। जिसमें टायरों का इस्तेमाल किया जाता है। आग डंप यार्ड में लगी थी जो फैक्ट्री के एक हिस्से में है, वहीं दूसरी ओर तेल उत्पादन का काम चल रहा था। वहीं तेल का स्टोरेज भी था। शॉर्ट सर्किट की आशंका पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हालांकि, इसकी पुष्टि आगे की जांच में होगी। लेकिन इस आग लगने की घटना के बाद इलाके में काफी अफरा-तफरी मच गई।