बांग्लादेश के चटगांव में कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घरों में लगाई आग
बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। चटगांव में हिंदुओं के घर को आग के हवाले कर दिया गया है पीड़ितों का कहना है कि जिस वक्त घरों में आग लगाई उस वक्त लोग सो रहे थे। इस्लामिक कट्टरपंथियों ने घरों के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया ताकि लोग भाग ना सकें। चटगांव में 8 लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई लेकिन ये लोग पिछले हिस्से की लकड़ियों को काटकर किसी तरह जान बचाने में कामयाब हो गए। इस आगजनी में 2 घर जलकर खाक हो चुके हैं। घर के अंदर रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो चुका है। अभी तक किसी कट्टरपंथी के खिलाफ एक्शन की कोई खबर नहीं है। दीपू दास की लिंचिंग के बाद से बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है।
ये पहला वाक्या नहीं है जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर कहर टूटा है। इससे पहले मेमन सिंह में हिंदू युवक दीपू दास को जिंदा जलाकर मार दिया गया था। सिलहट में हिंदू परिवार की बेरहमी से पिटाई गई थी। झेनाइदह में गोविंद बिस्वास नाम के हिंदू लड़के की पिटाई की गई थी। अब चटगांव में हिंदुओं को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई है।
