एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस एनकाउंटर, पैर में गोली लगी

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शूटर इशांत उर्फ इशू गांधी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा, जो जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम को सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी ने ऑटोमेटिक पिस्टल से पुलिस पार्टी पर आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां दाग दीं. एल्विश यादव के घर फायरिंग करने के आरोपियों में से एक इशांत गांधी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. ईशांत को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईशांत की उम्र करीब 19 साल है और वह फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह नीरज फरीदपुरिया गैंग से जुड़ा था. उसके गांव में किसी से मिलने गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह फरीदपुर से वापस लौटने वाला है तो पुलिस ने फरीदपुर रोड पर नाकेबंदी की. जब पुलिस ने इशांत को आते देखा तो रोकने की कोशिश की. उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में 7 राउंड क्रॉस फायर हुए, जिसमें से 4 इशांत ने और अपने बचाव में 3 पुलिस ने किए. इस मुठभेड़ के दौरान इशांत को दाहिने पैर में घुटने और टखने के बीच में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे पिस्टल बरामद की. इशांत जिस बाइक पर था, पुलिस ने उसे भी कब्जे में ले लिया. पुलिस अब इशांत की कुंडली खंगालने में लगी है कि वह कितने समय से नीरज फरीदपुरिया गैंग से जुड़ा था और अब तक कितने अपराधों में शामिल रहा है.

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर पहुंचे थे. सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच बदमाशों ने गेट के बाहर से अंधाधुंध फायरिंग की थी. चंद मिनटों में बदमाशों ने करीब दो दर्जन राउंड गोलियां चलाईं थीं. इस घटना के वक्त एल्विश खुद घर पर मौजूद नहीं थे. उनके पिता और परिवार के बाकी सदस्य घर के अंदर मौजूद थे. घटना के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए थे. पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *