फिरोजाबाद : पीर बाबा की मजार तोड़कर रखी हनुमान मूर्ति, पुलिस ने मूर्ति हटाकर मजार की मरम्मत कराई, फोर्स तैनात

उत्तरप्रदेश : फतेहपुर में मकबरे को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब फिरोजाबाद में बड़ी घटना हो गई. यहां असामाजिक तत्वों ने एक मजार को तोड़कर वहां पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी. जैसे ही इसकी खबर पुलिस-प्रशासन को लगी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्रशासन के लोगों ने मजार को दोबारा बनवाया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. पूरा मामला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का है, जहां पीर बाबा की मजार तोड़कर हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया था. हालांकि, प्रशासन ने रातोंरात मूर्ति को हटाकर मजार की मरम्मत करा दी. साथ ही मजार की सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात कर दिया है. पुलिस द्वारा कई टीम बनाकर इस घटना में शामिल लोगों की तलाश की जा रही. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना यह मजार बहुत समय से बनी हुई है. इसमें तोड़फोड़ से उनमें आक्रोश है. फिलहाल, उनका कहना है कि मजार पुनः बन जाने पर अब किसी को कोई परेशानी नहीं है
मामले में फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) ने बताया कि मलखानपुर गांव में एक मजार बनी हुई थी जिसे रात में कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. पुलिस और प्रशासन के द्वारा वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से फिर से मजार को बनवा दिया गया है और अराजक तत्वों की पहचान के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था है बनी हुई है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.