स्कूल के पहले दिन पापा ने बेटी को बैंड-बाजे के साथ पहुंचाया…Video

हर बच्चे की जिंदगी में स्कूल का पहला दिन बहुत खास होता है क्योंकि इसी दिन से उसके जीवन में नए अनुभव और सीख की शुरुआत होती है। इसी दिन से उसके उज्जवल भविष्य की नींव पड़ती है क्योंकि शिक्षा से ही इंसान आगे बढ़ सकता है। लेकिन घर के सुरक्षित और सुकून भरे माहौल से निकलकर ऐसे स्थान पर जाना, जहां कुछ घंटों तक मां का चेहरा भी नहीं दिखेगा, छोटे बच्चों के लिए बिल्कुल आसान नहीं होता। इसलिए अकसर देखा जाता है कि स्कूल के शुरुआती दिनों में बच्चे जाने से मना करते हैं, रोते हैं और माता-पिता को उन्हें मनाकर स्कूल छोड़ना पड़ता है। एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सबका ध्यान खींचा है क्योंकि माता-पिता ने बच्चे के स्कूल का पहला दिन बहुत ही खास बनाया है। वायरल वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को उसके स्कूल के पहले दिन अनोखे अंदाज में छोड़ने जाता दिख रहा है। पिता ने अपनी बच्ची को उसकी फेवरेट साइकिल पर बिठाया और उसके साथ बैंड-बाजा लेकर स्कूल तक पहुंचे। स्कूल के गेट पर पहुंचते ही बैंड-बाजे की धुन बजने लगी और माहौल बेहद खास हो गया। इस दौरान स्कूल के दरवाजे पर कुछ टीचर्स भी खड़ी दिखाई दीं, जो बच्ची को रिसीव करने के लिए इंतजार कर रही थीं।
The father took his daughter to school with a band baja on the first day of school
pic.twitter.com/w6EBx1dbFL— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 3, 2025