CG NEWS : भारी बारिश से बस्तर में बाढ़, दंतेवाड़ा का भी बुरा हाल, शासन ने राहत शिविर लगाया

छत्तीसगढ़ : भारी बारिश के कई जिलों में बुरी स्थिति है बस्तर और दंतेवाड़ा में लोग बारिश और बाढ़ का कहर झेल रहे हैं इस बीच मुख्यमंत्री साय ने जिले के हालात से गृहमंत्री अमित शाह को अवगत कराया है। प्रशासन ने हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों परिवारों को भोजन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए दंतेवाड़ा में राहत शिविर स्थापित किए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि हाल ही में भारी बारिश के कारण बस्तर में उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई। दंतेवाड़ा और कई शहरों में पानी घुस गया था जिससे कुछ जनहानि भी हुई है। घर गिर गए हैं, पशुधन की हानि हुई है, पुल-पुलिया बह गए हैं। यह सारी जानकारी उन्हें दे दी गई है।

बाढ़ से प्रभावित बालपेट गांव के निवासी सीताराम ठाकुर ने बताया कि हमारा घर नदी किनारे था। सुबह बाढ़ का कोई निशान नहीं था। बाद में, जब मैं कहीं और था, मेरे परिवार वालों ने फोन करके बताया कि बाढ़ आ गई है। दंतेवाड़ा जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए। हमारे घरों में चार फीट पानी भर गया था। हम खेतों के रास्ते बचकर निकले। प्रशासन हमें यहां (राहत शिविर) ले आया… जो घर बह गए हैं और जो बचे हैं, वे सब मिट्टी के बने हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार इस पर ध्यान देगी… हमारे गांव तक जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है… प्रशासन ने हमें राहत शिविरों में अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई हैं। यहां खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed