अमेरिका में तबाही का सैलाब… टेक्सास में आई बाढ़ .. न्यू जर्सी में भारी बारिश से डूबा शहर

अमेरिका के टेक्सास राज्य की केर काउंटी में भयंकर बाढ़ से अब तक 78 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस तबाही में 40 से ज्यादा लोग लापता भी हैं। मृतकों में 28 बच्चे शामिल हैं, जिनमें सबसे ज्यादा केस केर काउंटी से सामने आए हैं। अधिकारियों का मानना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अगले 24 से 48 घंटों में इस इलाके में और तूफान आने की संभावना है। इससे राहत और बचाव कार्यों में दिक्कतें आ सकती हैं। बचाव दल को पहले से ही कीचड़ और मलबे के बीच जहरीले सांपों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि, वह शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित टेक्सास का दौरा करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “यह सौ सालों में आई सबसे बड़ी तबाही है और इसे देखना बेहद दुखद है। मैं आज ही जाना चाहता था, लेकिन इससे राहत कार्यों में बाधा आ सकती थी।” न्यूयॉर्क शहर और उत्तरी न्यू जर्सी में बाढ़ आ गई है, जबकि पूर्वोत्तर और मध्य-अटलांटिक के कुछ हिस्से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। स्थिति को देखते हुए आपातकालीन चेतावनी जारी की गई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।