महाराष्ट्र में पूरे मानसून का असर इस समय दिख रहा है. वहीं इस बीच रायगढ़ से खौफनाक वीडियो सामने आया है. जहां बादल फटने जैसी बारिश के दौरान रायगढ़ किले में घूमने वाले पर्यटक तेज बहाव में फंस गए. पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वहां लोग लड़खड़ाने लगे.
महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के किले में अचानक तेज बहाव वाला पानी आने से सैंकड़ों पर्यटक फंस गए। चर्चा थी की बादल फटा है।#HeavyRains #Raigarh #Maharastra pic.twitter.com/8eLI4WDIuS
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 8, 2024