रायगढ़ किले के रास्ते में अचानक उतर आया सैलाब, मुश्किल में आ गई टूर‍िस्ट की जान, Watch Video

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में पूरे मानसून का असर इस समय दिख रहा है. वहीं इस बीच रायगढ़ से खौफनाक वीडियो सामने आया है. जहां बादल फटने जैसी बारिश के दौरान रायगढ़ किले में घूमने वाले पर्यटक तेज बहाव में फंस गए. पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वहां लोग लड़खड़ाने लगे.