राजस्थान-MP में बाढ़ के हालात, 18 जिलों में स्कूल बंद, सवाई माधोपुर में पुलिया बही

देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में आज बुधवार को भी 6 जिलों में बारिश का रेड और बाकी में यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज 14 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी है। मंगलवार देर रात से सवाई माधोपुर में बाढ़ के हालात हो गए हैं। यहां श्योपुर (मध्य प्रदेश) को जोड़ने वाली एक पुलिया बह गई। शहर के कई इलाके पानी में डूब गए। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है। बहाव इतना तेज था कि गाड़ियां बहते हुए एक-दूसरे पर चढ़ गईं। बुधवार सुबह से रेस्क्यू टीमें लोगों को बचाने में जुटी हैं। मध्य प्रदेश के अशोकनगर, श्योपुर, विदिशा समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैंकई रास्ते भी बंद हो गएबुधवार को भी तेज बारिश का अलर्ट हैइसके चलते भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की गई है हिमाचल के मंडी में सोमवार रात बादल फटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गईमंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे 20 लोगों को बचाया गयामंडी में अभी भी 254 सड़कें बंद हैंवहीं, पूरे हिमाचल प्रदेश में 357 से ज्यादा सड़कें बंद हैंमौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, बिहार और हिमाचल में आज भी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट हैजबकि बाकी राज्यों में यलो अलर्ट है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *