यूपी में बाढ़…उफनाई यमुना-गंगा से कई गांव बेहाल, आगरा-मथुरा समेत कई जिलों में बढ़ी परेशानी

यूपी में बाढ़ के साथ बारिश मुसीबत बनी है. करीब 38 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बारिश से शहरों के हालात खराब हो गए हैं. सड़कों पर जलभराव के साथ बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. कल शुक्रवार को मथुरा और वृंदावन में बाढ़ जैसे हालात नजर आए. यहां के कई गांवों को यमुना का जलस्तर बढ़ने से खाली करा लिया गया है. वहीं, प्रयागराज में 5वीं बार लेटे हनुमान में गंगा का जलस्तर पहुंचा है. यहां गंगा के जलस्तर में फिर बढ़ोत्तरी हो रही है. दाह संस्कार घाटों के बजाए सुरक्षित स्थानों में हो रहे हैं. वहीं फर्रुखाबाद में भी गंगा और रामगंगा उफान पर हैं. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है. उम्मीद है कि इससे कई नदियों का जलस्तर कम हो सकता है.

प्रयागराज में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा-यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ना शुरू हो गया है. जलस्तर बढ़ने से प्रयागराज में प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. यमुना का जलस्तर नैनी में 82.03 मीटर, गंगा का फाफामऊ में 82.08 मीटर, छतनाग में 81.51 मीटर और बक्सीघाट एसटीपी पर 82.13 मीटर रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में जलस्तर 56 से 86 सेंटीमीटर तक बढ़ा है. हालांकि सभी बांध फिलहाल सुरक्षित बताए गए हैं.

आगरा में यमुना नदी खतरे के निशान से केवल छह इंच नीचे बह रही है. जलस्तर 498.4 फीट पहुंच गया है. नदी का पानी शहर और गांव में घुसना शुरू हो गया है. शुक्रवार देर शाम तक कैलाश गांव में पानी पहुंच गया तो दयालबाग से एत्मादउद्दौला तक आधा दर्जन कॉलोनियां खतरे पर हैं. अब तक जिला प्रशासन की ओर से 50 परिवार को विस्थापित किए गए हैं. 40 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना किनारे स्थित एडीए का ताज व्यू प्वाइंट और मेहताब बाग जलमग्न हो गए हैं. ताजमहल के पीछे पार्क डूब गया है. यमुना ताजमहल की दीवार को छूकर बह रही है. बाह के बटेश्वर में प्राचीन शिव मंदिरों में पानी भरने की वजह से प्रशासन ने दुकानों को खाली कराई हैं. सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार देर शाम तक आगरा में यमुना नदी का जलस्तर 499 फीट पार कर जाएगा.

आगरा डीएम ने बताया कि गोकुल से 126151 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे आगरा में यमुना का जलस्तर 500 फीट तक पहुंच सकता है. यमुना के जलस्तर को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. नदी किनारे पुलिस तैनात है, घाट बंद कर दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *