इंडोनेशिया में बाढ़ ने मचाया हाहाकार… 19 लोगों की मौत और कई लापता

इंडोनेशिया के बाली द्वीप और पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई। इस बाढ़ की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। इंडोनेशिया के बाली द्वीप और पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में बाढ़ की वजह से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 13 लोगों ने बाली पर अपनी जान गंवाई, जिसकी जानकारी राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के बाली कार्यालय के प्रवक्ता ने दी। वहीं 6 लोगों ने पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में अपनी जान गंवा दी, जिसकी जानकारी प्रांतीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण एजेंसी की आपातकालीन इकाई की तरफ से दी गई। आने वाले दिनों में मृतकों का आंकड़ा बढतने की भी आशंका जताई जा रही है।
बाढ़ की वजह से दोनों प्रांतों में 10 लोग लापता भी हो गए हैं। बाली में 6 तो पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में 4 लोग बाढ़ की वजह से लापता हो गए। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। बाली और पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में बाढ़ की वजह से काफी नुकसान भी हुआ। बाढ़ के कारण घर, सड़कें, कृषि भूमि, व्हीकल्स क्षतिग्रस्त हो गए। घरों को नुकसान पहुंचने की वजह से लोगों को अपनी जान बचाने के लिए ऊंची जगहों पर जाना पड़ा।