नकली नोट देकर 1 लाख की ठगी, तीन साल से फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख देने का दिया था झांसा

छत्तीसगढ़ : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में तीन साल पुरानी नकली नोट ठगी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि जाटवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 2023 में बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया था, जिसमें आरोपी ने एक युवक को झाड़-फूंक और डुप्लीकेट नोट का लालच देकर 1 लाख रुपए ठग लिए थे।

सिलादेई निवासी खेमराज निराला ने 2023 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मुलाकात झाड़-फूंक करने के बहाने ग्राम बरेली निवासी पिलाराम यादव से हुई थी। पिलाराम ने खेमराज को भरोसा दिलाया कि उसके एक साथी के पास असली जैसे नकली नोट हैं, जो 1 लाख रुपए के बदले 15 लाख रुपए में दिए जा सकते हैं। यह दावा खेमराज को लालच में लाने के लिए किया गया था।

इसके बाद पिलाराम ने खेमराज की बात अगलडीहा निवासी रवि जाटवर से कराईदोनों आरोपियों ने मिलकर भरोसा दिलाया कि ऐसे नोट कई लोगों को दिए जा चुके हैं 26 नवंबर 2023 को आरोपियों ने खेमराज से पहले 10 हजार रुपए सोनिया बंजारे नामक व्यक्ति के खाते में भेजने को कहाखेमराज ने जब राशि भेजकर स्क्रीनशॉट साझा किया, तो उसी शाम आरोपी पवनी मोड़ पहुंचे और उससे 90 हजार रुपए नकद ले गएउन्होंने दावा किया कि अगली सुबह टुण्डरी बेरियर के पास 15 लाख के नकली नोट दे दिए जाएंगे

27 नवंबर 2023 की सुबह खेमराज तय स्थान पर पहुंचा, लेकिन आरोपी रवि जाटवर उसे लगातार इंतजार करवाता रहाकुछ देर बाद आरोपी ने मोबाइल बंद कर दियाठगी का एहसास होने पर खेमराज ने पिलाराम से संपर्क किया, जिसने उसेजहां शिकायत करना है कर देजैसी धमकी दीइसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

थाना प्रभारी के अनुसार, इस मामले में पिलाराम यादव, राहुल जाटवर और पीतांबर पंकज को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैमुख्य आरोपी रवि जाटवर तीन साल से फरार चल रहा थापुलिस की विशेष टीम ने उसे दबोच लिया हैमामला अब न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है

यह पूरी कार्रवाई ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया और पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में चर्चा में है, क्योंकि मामला सरकारी अपडेट और अपराध नियंत्रण से भी जुड़ा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *