हैदराबाद के खैरताबाद में 69 फीट ऊंची इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा, देगा शांति का संदेश..

हैदराबाद के खैरताबाद में 69 फीट ऊंची विशालकाय गणेश प्रतिमा आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित किया जाएगा. इस प्रतिमा की थीम श्री विश्वशांति महाशक्ति गणपति रखी गई है जो शांति और सद्भाव का संदेश देगी. खैरताबाद गणेश की मूर्ति रासायनिक रंगों और प्लास्टर ऑफ पेरिस से मुक्त होगी. प्राकृतिक रंग, मिट्टी, गोबर और बायो डिग्रेडबल प्रोडक्ट का उपयोग किया जा रहा है ताकि विसर्जन के बाद पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे. पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी जल प्रदूषण को कम करने पर जोर दिया जा रहा है.
खैरताबाद गणेश मंडल हैदराबाद के सबसे प्रसिद्ध और भव्य गणेश पंडालों में से एक है. हर साल लाखों भक्त यहां दर्शन करने आते हैं और भगवान गणेश का आशीर्वाद लेते हैं इस बार की थीम विश्व शांति पर आधारित होने के कारण, मूर्ति के आसपास शांति और सद्भाव से जुड़े संदेशों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.