कल इस मुहूर्त में मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी का पर्व, पूजन के लिए मिलेगा इतना समय

गणेश चतुर्थी का त्योहार कल यानी 27 अगस्त को मनाया जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर आता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं और उनकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. गणेश चतुर्थी का पर्व अनंत चतुर्दशी तक चलता है. इस बार गणेश चतुर्थी बेहद खास मानी जा रही है.गणेश चतुर्थी पर एक साथ रवि योग, धन योग, लक्ष्मी नारायण योग, गजकेसरी योग, शुभ योग और आदित्य योगों का निर्माण होने जा रहा है. चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त यानी आज दोपहर में 1:54 मिनट पर और तिथि का समापन 27 अगस्त यानी कल दिन में 3:44 मिनट पर होगा. 27 अगस्त यानी कल पूजन मुहूर्त सुबह 11:05 मिनट से लेकर दोपहर में 1:40 मिनट तक रहेगा. अवधि सिर्फ 2 घंटे 34 मिनट की होगी.
गणेश चतुर्थी के दिन रवि योग समेत कई सारे योगों का निर्माण होगा. ऐसा संयोग 500 सालों में एक बार देखने को मिलता है. इसके साथ हस्त नक्षत्र का भी योग है. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा लें और उसको साफ करें. फिर एक कलश में जल भरकर, उस पर गणेश जी को शुभ मुहूर्त में स्थापित करें. उसके बाद गणेश जी को सिंदूर, दूर्वा, घी चढ़ाएं और 21 मोदक का भोग लगाएं.