छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर साढ़े 7 लाख का गांजा पकड़ाया, ट्रक से मध्यप्रदेश ले जा रहा था ड्राइवर

छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य की सरहद पर एक ट्रक से 73 किलो गांजा पकड़ाया है। जिसकी कीमत 7 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। मध्यप्रदेश का रहने वाला ट्रक ड्राइवर ओडिशा से गांजा लेकररहा था, जो जगदलपुर के रास्ते मध्य प्रदेश ले जाने वाला थानगरनार इलाके में पहुंचते ही पुलिस ने उसे पकड़ लियातलाशी लेने के बाद ड्राइवर से पूछताछ की गईपुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और गांजा भी जब्त कर लिया हैपुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही हैमामला नगरनार थाना क्षेत्र का है

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगरनार थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही हैइसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले से ही वाहनों की तलाशी शुरू कर दी थी।ओडिशा की तरफ से एक ट्रक जगदलपुर की तरफरहा थापुलिस ने ट्रक को रुकवाया, तलाशी ली। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मुराद साह बताया। ये मध्य प्रदेश का रहने वाला है। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 73 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। एएसपीने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है। बॉर्डर इलाके में पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *