गरियाबंद : कपड़े उतारकर नाचने लगीं डांसर्स, पुलिसकर्मियों ने किया किस, SDM ने जमकर लुटाए पैसे, कार्यक्रम में अश्लीलता की हदें

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लीलता का मामला सामने आया हैयहां एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में पुलिसवालों के सामने लड़कियों ने अश्लीलता की हदें पार कर दीदरअसल, यहां मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया हैइस 6 दिवसीय कार्यक्रम के लिए आर्केस्ट्रा पार्टी ओड़िशा से बुलाई गई थीयहां आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली लड़कियों ने कपड़े तक उतार दिए लड़कियां अर्धनग्न होकर नाचती रही और वहां मौजूद रसूखदार पैसे लुटाते रहेइस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैकार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद हो रहा थाजिस समय मंच पर लड़कियां अश्लील डांस कर रही थीं उस दौरान मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम भी वहां मौजूद थेयह कार्यक्रम 9 जनवरी की रात को आयोजित किया गया थामामला देवभोग थाना क्षेत्र का है

स्थानीय लोगों का दावा है कि SDM डांस कर रही लड़कियों का अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाया और पैसे भी लुटाएवहीं, कुछ पुलिसकर्मी डांस करने वाली लड़कियों को किस भी किया हैघटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी में मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैंएसपी के निर्देश के बाद 2 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया हैहालांकि SDM के खिलाफ अभी कोई नहीं हुई हैगरियाबंद के उरमाल में युवा समिति ने 6 दिवसीय ओपेरा (आर्केस्ट्रा) का आयोजन कराया थामनोरंजन का दावा कर युवकों की समिति ने 29 दिसंबर 2025 को मैनपुर SDM से कार्यक्रम की अनुमति ली थीकार्यक्रम में 8 जनवरी से 10 जनवरी तक आर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन थाकार्यक्रम के लिए ओडिशा के कटक स्थित से महिला डांसर्स बुलाई गई थीं

कार्यक्रम के लिए एसडीएम को भी आमंत्रित किया गया था। 9 जनवरी की रात एसडीएम के पहुंचने के बाद पहले सामान्य डांस हुआ उसके थोड़ी देर बाद डांसर्स ने अश्लीलता की हदें पार कर दीं और कपड़े उतारकर डांस करने लगींबताया जा रहा है कि इस डांस में लोगों के आने के लिए एंट्री फीस 200 से 400 रुपये रखी गई थी

देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि 10 जनवरी को स्थानीय लोगों ने अश्लील डांस की लिखित शिकायत दर्द कराई थीजिसके बाद कार्रक्रम के आयोजन देवानंद राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू, हसन डाडा को गिरफ्तार किया गयाबाद में निची मुचलके पर उन्हें छोड़ दिया गयाअब स्थानीय लोगों ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *