आज से लागू हुए ये बड़े बदलाव, गैस सिलेंडर, बैंकिंग, ITR और PAN-आधार लिंकिंग, आपकी जेब पर पड़ेगा असर
आज 1 दिसंबर से छह बड़े बदलाव लागू हो चुके हैं, जिनका सीधा और त्वरित असर आपकी जेब, आपकी EMI, आपके बैंकिंग लेन-देन और आपके टैक्स की जिम्मेदारियों पर पड़ेगा. इस बार सिर्फ पेट्रोल-डीजल या गैस की कीमत ही नहीं बदली, बल्कि आधार–PAN लिंकिंग, ITR फाइलिंग डेडलाइन, SBI की सेवाएं, RBI की ब्याज नीति और बैंकों के डिजिटल नियम सब एक साथ बदल रहे हैं. इन बदलावों में से कुछ आपकी बचत बढ़ा सकते हैं, कुछ आपकी जेब हल्की कर सकते हैं और कुछ आपकी वित्तीय गतिविधियों को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में हर कमाई करने वाले, पेंशनर, नौकरीपेशा और बिज़नेस करने वाले व्यक्ति के लिए यह जानना जरूरी है
1. LPG कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे
दिसंबर की शुरुआत व्यवसायिक क्षेत्रों के लिए राहत लेकर आई है. 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 10–10.50 रुपये तक सस्ता हो गया है. दिल्ली में यह ₹1580.50, मुंबई में ₹1531.50 और चेन्नई में ₹1739.50 का हो गया है. होटल, मिठाई दुकानें, रेस्टोरेंट और फूड बिज़नेस चलाने वालों के लिए यह महत्वपूर्ण राहत है. हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया, जिससे आम परिवारों को फिलहाल राहत नहीं मिली है.
2. CNG–PNG की कीमतों में संभावित बदलाव
हर महीने की तरह 1 दिसंबर से CNG और PNG की कीमतों में संशोधन किया गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कीमतों और टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव के आधार पर नए रेट तय करती हैं. दिसंबर के इस रिवीजन का असर आम यात्रियों, कैब ड्राइवरों, ऑटो चालकों और घरेलू रसोई गैस यूज़र्स पर सीधा पड़ेगा. अगर कीमतें बढ़ती हैं तो आपकी दैनिक व्यय लिस्ट तुरंत प्रभावित होगी, और अगर दरें घटती हैं तो महीने के बजट में राहत मिल सकती है.
3. पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र का नियम सख्त
दिसंबर पेंशनरों के लिए बेहद अहम महीना है. सरकार ने साफ किया है कि जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले पेंशनर्स की जनवरी से पेंशन रोक दी जाएगी. अच्छी खबर यह है कि अब यह प्रक्रिया घर बैठे आसानी से पूरी की जा सकती है. फेस ऑथेंटिकेशन, डिजिलॉकर आधारित प्रमाण या आधार-आधारित वेरिफिकेशन से यह काम दो मिनट में हो जाता है—बैंक या पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है.
4. बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट नियमों में बदलाव
कई बैंकों ने 1 दिसंबर से अपने डिजिटल बैंकिंग, UPI लिमिट, नेट बैंकिंग सुरक्षा फीचर्स और कार्ड चार्जेस में बदलाव लागू कर दिए हैं. कुछ बैंक ATM ट्रांजैक्शन फीस, क्रेडिट कार्ड चार्जेस और UPI लिमिट को अपडेट कर रहे हैं. इसका मतलब है कि आपको ट्रांजैक्शन चार्ज या SMS फीस जैसी चीज़ों पर ज्यादा या कम खर्च करना पड़ सकता है. महीने की शुरुआत में ही अपने बैंक का SMS और ईमेल नोटिफिकेशन चेक करना जरूरी है.
5. आयकर फाइलिंग, 30 नवंबर की डेडलाइन खत्म
30 नवंबर वह आखिरी तारीख थी, जब कई TDS–TCS और ट्रांसफर प्राइसिंग से जुड़े डॉक्युमेंट जमा किए जाने थे. जो लोग समय पर यह फाइलिंग नहीं कर पाए हैं, उन पर आगे नोटिस आने की पूरी संभावना है. दिसंबर की शुरुआत में ही IT डिपार्टमेंट ऐसे केसों की समीक्षा शुरू कर देता है, इसलिए टैक्सपेयर को अब अधिक सतर्क रहना होगा. साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN को Aadhar से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है.
6. दिसंबर में 18 दिनों तक बैंक हॉलिडे
त्योहारों और क्षेत्रीय छुट्टियों की वजह से दिसंबर में बैंकों की लगभग 18 दिन की छुट्टियां हैं. इसका मतलब है कि चेक क्लियरेंस, लोन प्रोसेसिंग, KYC अपडेट और ब्रांच से जुड़े कामों में देरी हो सकती है. हालांकि UPI, नेट बैंकिंग और ATM सेवाएँ चालू रहेंगी, लेकिन ब्रांच पर निर्भर लोगों को पहले से प्लानिंग करनी होगी.
