GGU में छात्र की संदिग्ध मौत पर बवाल, यूनिवर्सिटी गेट पर धक्का-मुक्की, NSUI कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्र अर्सलान अंसारी की संदिग्ध मौत को लेकर तनावपूर्ण हालात बन गए। मामले में जवाबदेही की मांग को लेकर NSUI कार्यकर्ता और छात्र सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर अनियमितताओं और लापरवाही के आरोप लगाते हुए मुख्य गेट पर हंगामा किया, जहां पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हुई। प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सुबह से ही मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग कर भारी फोर्स तैनात कर दी थी। दोपहर होते-होते NSUI कार्यकर्ताओं और स्टूडेंट्स की भीड़ गेट पर जमा होने लगी। NSUI नेता तनमीत छाबड़ा और अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों का आक्रोश उफान पर था। भीड़ ने “न्याय दो, जवाब दो” के जोरदार नारे लगाए। पुलिस की रोक के बावजूद कई छात्र यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर चढ़ गए, जिसके बाद स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने भीड़ को पीछे धकेलने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने पर अड़े रहे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई, जिससे माहौल और गरम हो गया। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति भी बन गई।
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि अर्सलान अंसारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन न पारदर्शी जांच कर रहा है और न ही स्पष्ट जानकारी दे रहा है। छात्रों ने मांग की कि मामले के दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो और घटना की निष्पक्ष जांच हो।
