CG : गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्टूडेंट रहस्यमयी ढंग से लापता…
बिलासपुर: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एक छात्र के रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। लापता छात्र का नाम राहुल यादव है और वह फर्स्ट सेमेस्टर का स्टूडेंट है। बताया जा रहा है कि राहुल पिछले तीन दिनों से अपने किराये के घर अब तक वापस नहीं लौटा है और न ही वह अपने गृहग्राम में है। ऐसे में अब राहुल को लेकर उसके परिजनों और दोस्तों में चिंता बढ़ गई है। पुलिस में शिकायत के अलावा हर कोई अपने स्तर पर राहुल की तलाश कर रहा है। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले राहुल कोनी स्थित अपने किराये के घर से यूनिवर्सिटी जाने के नाम पर रवाना हुआ था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। राहुल मूलतः गौरेल-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही का रहने वाला है। वह कोनी में ही कमरा किराये पर लेकर पढ़ाई कर रहा था।
पुलिस को बताया गया है कि राहुल बीते 18 दिसंबर की सुबह यूनिवर्सिटी जाने के नाम पर निकला था, लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटा। परेशान परिजनों ने राहुल की गुमशुदगी का मामला कोनी थाने में दर्ज करा दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी खोजबीन में जुट गई है। राहुल के दोस्तों से भी उसके बारे में जानकारी ली जा रही है।
