गाजियाबाद: होटल कारीगर की घिनौनी करतूत.. थूक-थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद कमिश्नरेट के अंकुर विहार थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो विजय विहार मेन रोड स्थित करीम होटल का बताया जा रहा है. जिसमें होटल का कारीगर तंदूर पर रोटी सेंकते समय उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है. इस घटना की शिकायत दिल्ली के करावल नगर निवासी राहुल पचौरी ने लोनी के थाना अंकुर विहार में दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पिछले वर्ष भी इसी होटल से इस प्रकार की घटना सामने आई थी. जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं. उन्होंने तहरीर में होटल मालिक शाहरुख पर भी कड़ी कार्रवाई और होटल को तत्काल सील करने की मांग की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
लोनी के विजय विहार कॉलोनी स्थित करीम होटल में रोटी सेंकने से पहले कारीगर द्वारा थूक लगाने का वायरल वीडियो आया सामने ।
दिल्ली के करावल नगर निवासी राहुल पचौरी की शिकायत पर पुलिस ने होटल में जांच कर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाना अंकुर विहार में मामला दर्ज कर लिया।
“सोशल मीडिया पर… pic.twitter.com/qejHiqqcMT
— News Watch India (@NewsWatch_Ind) September 24, 2025
इस प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक राहुल कुमार को सौंपी गई है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन वीडियो में रोटी बनाते हुए दिखने वाला कारीगर अभी भी फरार है.पुलिस की तरफ से थूक कर रोटी बनाने वाले कारीगर की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.