गिलेस्पी बोले- पाकिस्तान का कोच बनकर अपमानित हुआ, PCB का रवैया अनप्रोफेशनल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कोच पद से इस्तीफा देने को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने यह जिम्मेदारी 9 महीने से भी कम समय में छोड़ दी थी। गिलेस्पी का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कुछ फैसलों और उनके रवैया से उन्हें खुद को अपमानित महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि इसी कारण उन्हें कोच पद छोड़ने का फैसला करना पड़ा। गिलेस्पी का कहना है कि उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के रवैये और अंदरूनी कामकाज के कारण पद छोड़ा। गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने दिसंबर 2024 में ही इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Q&A सेशन के दौरान जेसन गिलेस्पी ने बताया कि PCB के कुछ फैसले पेशेवर और निजी दोनों स्तर पर उनके लिए अपमानजनक थे। गिलेस्पी ने लिखा, मैं पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच था और PCB ने हमारे सीनियर असिस्टेंट कोच को बिना मुझे बताए निकाल दिया। हेड कोच होने के नाते यह मेरे लिए पूरी तरह अस्वीकार्य था। इसके अलावा भी कई ऐसे मुद्दे थे, जिनकी वजह से मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा था।

2024 में ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तानों और मुख्य कोचों से चयन करने का अधिकार छीन लिया था। यही कारण था कि अक्टूबर 2024 में लिमिटेड ओवर हेड कोच गैरी कर्स्टन ने छह महीने बाद ही पद छोड़ दिया था। गैरी ने उस समय अपना पद छोड़ दिया था, जब ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान भी नहीं हुआ था। पिछले साल जून में दिए गए एक बयान में गैरी ने कहा था कि उनके लिए वो कुछ महीने काफी उथल-पुथल भरे रहे। उन्होंने जल्द ही समझ लिया था कि टीम में उनका प्रभाव बहुत सीमित होने वाला है। गैरी के मुताबिक, जब उन्हें चयन समिति से हटा दिया गया और वे टीम चुनने की प्रक्रिया में शामिल नहीं रह पाए, तो एक कोच के तौर पर टीम पर सकारात्मक असर डालना उनके लिए मुश्किल हो गया।

माइक हेसन पाकिस्तान टीम के मौजूदा हेड कोच हैं। उन्होंने पिछले साल मई में व्हाइट-बॉल कोच का पद संभाला था। 50 साल के हेसन IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 2019-23 में हेड कोच रह चुके हैं। 2012-18 तक वे न्यूजीलैंड मेंस टीम के भी कोच रहे। अभी हेसन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड को कोचिंग दे रहे थे। इस्लामाबाद यूनाइटेड PSL 2024 की विजेता थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *