बच्ची की Z+ सिक्योरिटी! जैसे ही स्कूल बस से उतरी, दुम हिलाकर साथ चलने लगे ‘दोस्त’ Video

इंसान और जानवर कितने अच्छे दोस्त बन सकते हैं इसका उदाहरण देखना हो तो किसी बच्चे और जानवर के बीच की दोस्ती देखिए. बेशक बड़े लोग भी जानवरों को प्यार करते हैं, मगर बच्चों का प्यार निस्वार्थ होता है और उन्हें देखकर जानवर भी बेहद भावुक हो जाते हैं. ऐसी ही खास दोस्ती एक छोटी बच्ची और कुत्तों बीच देखने को मिली, जिन्होंने बच्ची को Z+ सिक्योरिटी दी. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची स्कूल बस से उतरती नजर आ रही है. जैसे ही वो नीचे उतरती है, उसके दोस्त यानी गली के आवारा कुत्ते उसे घेर लेते हैं और घर तक उसके साथ जाने लगते हैं. कु्त्तों और बच्ची का ये वीडियो दिल जीत लेगा.

हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक छोटी बच्ची स्कूल से लौटती नजर आ रही है. वीडियो देखकर समझ नहीं आ रहा है कि ये किस देश का नजारा है. मगर ये इतना क्यूट है कि अच्छा ही लगेगा. वायरल वीडियो में बस ग्रामीण इलाके में आकर रुकती है और उसमें से एक बच्ची उतरती है. बच्ची जैसे ही नीचे उतरती है, वहां मौजूद आवारा कुत्ते उसे घेर लेते हैं और उसके साथ-साथ चलने लगते हैं. ये वीडियो देखकर लगेगा कि कुत्ते कहीं बच्ची को काट न लें, मगर वो सारे ही उसके दोस्त हैं और उसे घर तक फॉलो करते हैं. ये नजारा देखकर लगेगा जैसे लड़की को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है

कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- जानवर हैं, कब बदल जाएं कोई भरोसा नहीं है. सावधान रहें, किसी दिन काट ना लें! एक यूजर ने कहा कि ये बेहद खूबसूरत नजारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *