भोजपुरी-हीरोइन बनाने का ऑफर देकर युवती से रेप, 1 महीने तक बंधक बनाया,अश्लील VIDEO वायरल किया

छत्तीसगढ़ की एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे फिल्मी करियर और मोटी सैलरी का झांसा देने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है। आरोपी चिंतामणी (35) ने पीड़िता को हीरोइन-सिंगर बनाने और 1.5 लाख रुपये मासिक देने का लालच देकर पटना बुलाया, जहां उसने किराए के कमरे में ले जाकर मोबाइल कब्जे में लिया, शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना दी और बलात्कार किया। करीब एक महीने बाद किसी तरह बचकर घर लौटने पर भी पीड़िता को धमकियां मिलती रहीं। आरोपी ने फोन कर पैसे मांगे और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डर के चलते पीड़िता दोबारा पटना गई, जहां आरोपी ने फिर से बलात्कार किया और वीडियो-फोटो बनाकर फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़िता ने 1 जुलाई को चांदनी थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने पटना में दबिश देकर आरोपी चिंतामणी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और उसकी निशानदेही पर वीडियो बनाने व वायरल करने में इस्तेमाल 1 लैपटॉप और 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए।