एक तरफा प्यार में लड़की के भाई पर दूसरी बार हमला, छाती में मारी गोली

राष्ट्रीय

बिहार के जमुई जिले में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की के भाई को गोली मार दी. छाती पर गोली लगने के कारण गंभीर हालत युवक को इलाज के लिए जमुई से पटना रेफर किया गया है. वहीं, घटना की अंजाम देने वाला आरोपी फरार है. घायल पर दूसरी बार हमला हुआ है. इससे पहले भी उस पर जानलेवा हमला हुआ था. मगर, वह जिंदा बच गया था. अब फिर से उस पर जानलेवा हमला हुआ है. इस बात उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, मंगलवार की देर शाम जमुई जिला के मलयपुर थाना क्षेत्र के केबाल गांव में मनीष कुमार नाम के युवक पर तीन गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक गोली उसके सीने में जा लगी. इसके बाद मनीष को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. वहां से उसकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस को बताया गया कि

मनीष पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव का निवासी है. उसके बड़े भाई का साला आदित्य कुमार जमुई के पास वाले बख्तियारपुर थाना के सिरसी गांव का रहने वाला है. आदित्य कुमार मनीष के बड़े भाई का साला है. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम आदित्य के घर आया हुआ था. ट्यूशन पढ़ाने गए मनीष को उसकी मां का फोन आया कि आदित्य आया हुआ है. यह बात सुनकर मनीष घर आया.

तीन गोलियां चलाई, एक छाती में लगी

पुलिस के मुताबिक, जैसे ही मनीष घर आया तो आदित्य ने उस पर तीन राउंड फायर किए. दो गोली तो निशाने पर नहीं लगी, लेकिन एक गोली मनीष की छाती में जा लगी. गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गया. बेटे को खून से लथपथ देख उसकी मां की चीख निकल गई. तुरंत ही परिवार के लोग मनीष को इलाज के लिए जमुई अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मनीष को इलाज के लिए पटना अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पहले भी हुआ था हमला, आरोपी को संपत्ति कुर्क

पुलिस के मुताबिक, मनीष की बहन से आरोपी एक तरफा प्यार करता है. मगर, परिवार के लोगों ने युवती की शादी कहीं और करा दी थी. इसी बात से नाराज होकर आदित्य ने पहले भी मनीष पर जानलेवा हमला किया था. इस दौरान भी मनीष बाल-बाल बच गया था. केस दर्ज होने के बाद आरोपी आदित्य की संपत्ति कुर्क की गई थी.

आरोपी की तलाश जारी

वहीं, इस मामले पर जमुई डीएसपी डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि युवक को गोली मारी गई है. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं,आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.