छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में प्रेम प्रसंग के विवाद ने सड़क पर बवाल मचा दिया। शुक्रवार शाम एक कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती पर चार युवतियों ने हमला कर दिया। बातचीत के दौरान एक युवती ने अचानक थप्पड़ मारा और फिर जमीन पर पटककर लात-घूंसे बरसाने लगी।अन्य युवतियां बीच-बचाव करती नजर आईं, लेकिन घटना से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि झगड़े की वजह एक युवक से जुड़ा प्रेम प्रसंग है। राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं मारपीट का कारण और युवतियां कहां की है। अब तक पता नहीं चल पाया है। राहगीरों के मुताबिक, सड़क पर चार लड़कियां आपस में बातचीत कर रहे थे। उसके बाद एक युवती ने अचानक ही हाथ उठा दिया और फिर चार से पांच थप्पड़ दूसरी लड़की को जड़ दिए। इतना ही नहीं उसके बाद उसे धक्का दे कर जमीन पर गिरा दिया। लातों से भी पिटाई कर दी।
