Gold Price Today : शादियों के सीजन में लगातार तीसरे दिन सस्‍ता हुआ सोना-चांदी, खरीदने से पहले चेक करें ताजा रेट

व्यापार

नई दिल्‍ली : अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में आज, यानी शुक्रवार 16 दिसंबर को सोने और चांदी के रेट (Gold Silver Price) औंधे मुंह गिरे हैं. इसका असर भारतीय वायदा बाजार पर भी हुआ है. शुरुआती कारोबार में दोनों कीमती धातुएं लाल निशान में कारोबार कर रही हैं. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव आज (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.01 फीसदी गिरा है. वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) कल के बंद भाव से 0.39 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रही है. कल, यानी गुरुवार को एमसीएक्‍स पर सोने का भाव 1.05 फीसदी टूटकर और चांदी का रेट 2.12 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.

शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 6 रुपये गिरकर 54,101 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,157 रुपये पर खुला था. कल सोने का भाव 575 रुपये गिरकर 54,099 रुपये पर बंद हुआ था. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी भी लाल निशान में कारोबार कर रही है. चांदी का रेट (Silver rate Today) आज कल के बंद भाव से 256 रुपये टूटकर 67,562 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी का रेट आज 67,673 रुपये पर ओपन हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 1,472 रुपये गिरकर 67,830 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी डाउन
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी का भाव औंधे मुंह गिरा है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) शुक्रवार को कल के बंद भाव के मुकाबले आज 1.53 फीसदी गिरकर 1,780.01 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव (Silver Price) भी आज गिरा है. चांदी का रेट 3.48 फीसदी लुढ़ककर 23.02 डॉलर प्रति औंस हो गया है.