Gold Price Today, 19 January 2023: ऊपरी स्तरों से फिसले सोना-चांदी, जानें- आपके शहर में आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

व्यापार

Gold price today, 19 January 2023: ग्लोबल मार्केट में आज सर्राफा की कीमतों में स्थिरता का रुख देखा जा रहा है. जिसका असर घरेलू वायदा बाजार पर भी पड़ता हुआ नजर आया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना फरवरी वायदा 12 रुपये की कमजोरी के साथ 56,214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 307 रुपये की गिरावट के साथ 67,920 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ नजर आया है.

बता दें, बुधवार को एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 56,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. जबकि, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 68,227 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के भाव
ग्लोबल मार्केट में आज सोना स्थिर से मजबूत है. जबिक चांदी स्थिर से कमजोर बोली जा रही है. हाजिर सोना 1.36 डॉलर की तेजी के साथ 1,909.72 डॉलर प्रति औंस पर है. जबकि हाजिर चांदी 0.51 डॉलर की कमजोरी के साथ 23.44 डॉलर प्रति औंस पर है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कटक, अमरावती, गुंटूर, काकीनाड़ा, तिरुपति, कडप्पा, अनंतपुर, वारंगल, विशाखापतमन, निजामाबाद, राउरकेला, सोलापुर, कोल्हापुर और संभलपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 22 कैरेट सोने के रेट 52,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, त्रिची और तिरुनेलवेली में 22 कैरेट सोने के रेट 52,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. भिवंडी, लाटूर, वसई-विरार और नासिक में 22 कैरेट सोने के रेट 52,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं.

चांदी के रेट
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, नासिक, सूरत, गुड़गावं, गाजियाबाद, नोएडा, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और लाटूर में चांदी के रेट 72,200 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरुपुर, काकीनाड़ा, त्रिची, तिरुनेलवेली, सलेम, वेल्लोर, नेल्लोर, संभलपुर, कटक, गुंटूर, कडप्पा, खम्मम, विशाखापतनम, राउरकेला, वारंगल, दावनगिरी, बेल्लारी, बरहमापुर, और अनंतपुर में चांदी के रेट 74,800 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.