Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में नवंबर में जहां कई महीनों की रिकॉर्ड तेजी देखी गई है. सर्राफा बाजार में पिछले दिनों कीमतें गिरी थीं, लेकिन इस महीने में अबतक सर्राफा कीमतों में 8% की तेजी देखी गई है. इस महीने गोल्ड 53,000 के लेवल को छूने में कामयाब रहा. हालांकि, कमजोर डॉलर की वजह से सोने ने इस महीने बढ़ोतरी दर्ज की है. अगर पिछले अपडेट की बात करें तो शुक्रवार को सर्राफा बाजार में कीमतें गिरी थीं. कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की चमक 270 रुपये फीकी होकर 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी. इसके अलावा, चांदी भी 705 रुपये गिरकर 61,875 प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने बताया कि डॉलर में कमजोर रुख के बीच नवंबर में अबतक सर्राफा की कीमतों में करीब आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
वायदा बाजार में क्या है आज की कीमतें
आज सोमवार, 28 नवंबर, 2022 को गोल्ड फ्यूचर का रेट गिरा है. सुबह 09:25 बजे गोल्ड फ्यूचर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 102 रुपये या 0.19% की गिरावट के साथ 52,422 रुपये पर था. इसका एवरेज प्राइस 52,446.88 रुपये प्रति यूनिट पर दर्ज हुआ. पिछले सेशन में यह 52,544 रुपये पर बंद हुआ था. अगर सिल्वर की बात करें तो एमसीएक्स पर चांदी की वायदा कीमतों में 341 रुपये या 0.55% की गिरावट आई थी और यह 61,335 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. इसका एवरेज प्राइस 61331.59 रुपये पर दर्ज हुआ. पिछली क्लोजिंग 61676 रुपये पर हुई थी.
IBJA के रेट
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.
Gold Jewellery Retail Selling Rate
– Fine Gold (999)- 5,266
– 22 KT- 5,140
– 20 KT- 4,687
– 18 KT- 4,265
– 14 KT- 3,397
– Silver (999)- 61,829
(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
– 999- 52,660 रुपये प्रति 10 ग्राम
– 995- 52,449
– 916- 48,237
– 750- 39,495
– 585- 30,806
– Silver- 61,829
(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
आज सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड-सिल्वर के ग्लोबल रेट में भी हल्की तेजी दर्ज हुई. इस दौरान यूएस गोल्ड 8.40 या 0.48% की तेजी के साथ 1,768.80 पर था. सिल्वर की कीमत 21.609 डॉलर प्रति औंस पर था. इसमें 0.083 डॉलर या 0.39% की तेजी आई थी.