सर्राफा बाजार में 23 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 400 रुपये टूटकर 61500 रुपये हो गई.इसके पहले 22 मार्च को इसका भाव 61950 रुपये था 22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में 500 रुपये की कमी आई. जिसके बाद इसका भाव 67180 रुपये हो गई.वहीं 22 मार्च को इसका भाव 67680 रुपये था
चांदी के कीमत शनिवार को इसकी कीमत में 2000 रुपये प्रति किलो की कमी आई, जिसके बाद बाजार में चांदी का भाव 76500 रुपये हो गया.