आज गुरूवार को एक बार फिर सोने-चांदी के दाम में बदलाव दिखाई दे रहा है। वहीं अब नए भाव के चलते सोने के दाम 77,730 के करीब और चांदी की कीमत 91,600 के करीब पहुंच गए है। सोने चांदी के नए भाव के मुताबिक, आज 22 कैरेट सोने के दाम 71,250, वहीं 24 कैरेट के दाम 77,730 और 18 ग्राम 58,300 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि 1 किलो चांदी की कीमत 91,600 रुपए चल रही है।
