Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में मामूली तेजी, जाने भाव …

व्यापार

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार सुस्ती देखने को मिल रही है. घरेलू वायदा बाजार हो या फिर इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट सोने और चांदी की कीमत सपाट हैं. इसी वजह डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है साथ ही अन्य आर्थिक आंकड़ों और मिडिल ईस्ट तनाव का भी असर देखने को मिल रहा है

घरेलू बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 61000 रुपए पार टिका हुआ है. MCX पर सोने में 26 रुपए की मामूली तेजी के साथ 61098 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी 50 रुपए चढ़कर 72950 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमत हल्की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 2000 डॉलर के नीचे सपाट है. फिलहाल 1993 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रहा है. चांदी की कीमत भी 23.75 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है.